Joke 1:
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला
था कि अचानक
उसे याद आया की बिजली तो
2 दिन से बंद है वापस उठकर हँसते हुए
बोला की
साला याद नही आता तो मर
ही जाता।
Joke 2:
पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
फिर मैंने मकान मालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।\
Joke 3:
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां
बज चुकने पर पति ने पत्नी से कहा,
“किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा, “जल जाने दो:
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी |
Joke 4:
पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई, मास्टर ने
की पप्पू की पिटाई,
पप्पू का गरम हुआ खून,
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया Coming Soon…!!
Joke 5:
बीवी ने msg किया…
“आपको पड़ोसन कैसी लगती है?”
बीवी को खुश करने के लिए पति
ने रिप्लाई दिया…
“बंदरिया 🐒 जैसी”
बीवी : 2 ड्रेस ख़रीद कर दो नही तो
ये msgपड़ोसन को दिखा दूंगी..!!
You may also like
Sawan 2025: सावन के आखिरी सोमवार को यह रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले आप भी अभी
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से दी किसानों को बड़ी सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी
राम मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने के लिए युवक को पाकिस्तान से आया मैसेज, मामला दर्ज
Sensational Disclosure In Malegaon Blast Case : मालेगांव ब्लास्ट केस में योगी आदित्यनाथ को भी फंसाने का था दबाव, गवाह ने किया सनसनीखेज खुलासा
कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं जायसवाल